उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP BOARD RESULT : टॉपर आकांक्षा बोलीं, डीएम बनकर सुधारूंगी शिक्षा की व्यवस्था

यूपी बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित 10वीं और 12वीं के 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया. यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है. वहीं आजमगढ़ में आकांक्षा सिंह ने पहला स्थान हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है.

आजमगढ़ में इंटरमीडिएट में अकांक्षा सिंह जिले में पहला स्थान हासिल किया.

By

Published : Apr 30, 2019, 10:25 AM IST

आजमगढ़ : जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर लालगंज के उपेंदा गांव की रहने वाली आकांक्षा सिंह ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप टेन की लिस्ट में आठवां स्थान और आजमगढ़ जनपद में पहला स्थान हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है. आकांक्षा ने इंटरमीडिएट में 92.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. आकांक्षा की इस सफलता से परिजनों के साथ गांव वाले भी बहुत उत्साहित हैं.

आजमगढ़ में आकांक्षा सिंह ने पहला स्थान हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में आकांक्षा सिंह ने बताया कि नियमित 16 घंटे की तैयारी से यह सफलता हासिल हुई है. आजमगढ़ की शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जरूरत बताते हुए आकांक्षा सिंह ने कहा कि मेरा सपना आईएएस बनने का है और आईएएस बनकर जनपद की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ देश की भी सेवा कर सकूं.

बेटी की इस सफलता से मां-बाप खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. आकांक्षा की मां सरिता सिंह का कहना है कि जिस तरह से मेरी बेटी ने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है, इससे और भी बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. मां का कहना है कि बेटियां ही हमारी पूंजी हैं. आकांक्षा के पिता संजय कुमार सिंह का कहना है कि बेटी जिस तरह से मेहनत कर रही है मुझे पूरा भरोसा है कि बेटी एक दिन कुछ न कुछ बनकर दिखाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details