उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: छात्रों को यातायात नियमों के पालन की दिलाई गयी शपथ - आजमगढ़ पुलिस

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के स्कूलों में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात के नियम बताए गए.

ट्रैफिक जागरूकता अभियान.

By

Published : Nov 19, 2019, 10:29 AM IST

आजमगढ़: प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई. इस दौरान अपर आयुक्त ने विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के साथ-साथ यातायात के नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई. छात्र-छात्राओं ने भी यातायात नियमों के पालन करने की शपथ ली.

ट्रैफिक जागरूकता अभियान.

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले के कई स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया गया. अपर आयुक्त धर्मेंद्र सिंह ने स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी. साथ ही छात्र-छात्राओं को यातायात के नियम बताए गए. इसके साथ ही उन्हें सड़क पार करते समय व सड़क पर चलते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी है, इसके बारे में भी यातायात विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- विश्व धरोहर सप्ताह: आज टूरिस्टों को ताजमहल समेत सभी स्मारकों पर मिलेगी फ्री एंट्री

छात्रा जागृति त्रिपाठी ने बताया कि सड़क जागरूकता अभियान के तहत बहुत सी जानकारी हासिल हुई. हम लोगों को सड़क कैसे पार करनी चाहिए. साथ ही यातायात के नियमों के बारे में भी बताया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी यातायात के नियमों के पालन करने की शपथ ली.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाले लोग देशद्रोही हैं: महंत नरेंद्र गिरी

आजमगढ़ जनपद में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद लोगों को सड़क सुरक्षा के साथ-साथ यातायात के नियमों की जानकारी देना था. जिससे लोग यातायात के नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details