आजमगढ़ःजनपद में जीयनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में खुलेआम दबंगई करने का मामला सामने आया है. दरअसल, जनपद के दाऊदपुर अंजान शहीद ग्रामसभा में बिजली विभाग की टीम बकाया बिजली बिल वसूलने गई थी. बिजली विभाग की टीम ने बिजली कनेक्शन काटने की कोशिश की तो, दबंग ग्राम प्रधान के बेटे ने विद्युत कर्मियों पर पिस्टल तान दी. मिली जानकारी के अनुसार, जीयनपुर विद्युत उपखंड के अधिकारी अखिलेश यादव व अवर अभियंता आकाश गुप्त के नेतृत्व में विद्युतकर्मी बुधवार को चेकिंग व वसूली के लिए दाऊदपुर अंजान शहीद के ग्राम सभा में बड़े बकायेदारों के यहां पहुंचे थे.
बिजली बिल वसूलने गई विद्युत विभाग की टीम पर दबंग ने तानी पिस्टल
यूपी के आजमगढ़ जनपद में बिजली बिल वसूलने गई विद्युत विभाग की टीम पर दबंग ने पिस्टल तान दी. जेई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
विद्युत विभाग की टीम पर दबंग ने तानी पिस्टल
इसी दौरान दबंग ग्राम प्रधान संजय राम के बेटे ने एक विद्युत कर्मचारी पर पिस्टल तानकर धमकी दी है. जेई आकाश गुप्त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जेई आकाश गुप्त ने बताया कि ग्राम प्रधान संजय राम के बड़े भाई अंगद राम के नाम से बिजली का कनेक्शन हैं. अंगद राम पर विद्युत विभाग का 1 लाख 48 हजार 412 रुपये बिजली बिल बकाया है. उन्होंने बताया कि कई बार कहने के बाद भी बिजली का बकाया बिल जमा नहीं किया गया है.