आजमगढ़: जनपद के मुबारकपुर बस स्टैंड के पास राम जानकी मंदिर है. रविवार रात्रि 1:30 बजे के करीब चार नकाबपोश बदमाशों ने मंदिर में प्रवेश किया. पुजारी को रिवाल्वर दिखाकर बदमाशों ने मंदिर की चाबी ली और मंदिर में रखी भगवान राम, जानकी व बलराम की अष्टधातु की मूर्तियां चुराकर फरार हो गए.
आजमगढ़: राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी - आजमगढ़ समाचार
यूपी में आजमगढ़ के थाना मुबारकपुर क्षेत्र में स्थित राम जानकी मंदिर से चोरों ने अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर लीं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रामजानकी मंदिर
घटना के बाद इस बात की सूचना मंदिर के पुजारी ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीओ सिटी मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि मंदिर से मूर्ति चोरी होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है.