आजमगढ़: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आजमगढ़ जिले के माहुल कस्बे में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के आवास पर पहुंचे. इस दौरान ओवैसी और राजभर का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान वोटकटवा के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसको भी चुनाव में हार का डर रहता है, वह उन पर इल्जाम लगाने लगता है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अभी तो पूर्वांचल से शुरुआत है, भविष्य में वह पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे.
'करेंगें पूरे प्रदेश का दौरा'
आजमगढ़ पहुंचे ओवैसी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भागीदारी संकल्प मोर्चा शानदार प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल से यह शुरूआत हुई और आने वाले समय में वे पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे. उन्होने कहा कि कोरोना के कारण सभाएं नहीं हो पा रहीं हैं, लेकिन उम्मीद है कि कोरोना की वैक्सीन एक-दो माह में अधिकांश लोगों को लग जायेगी, जिसके बाद जनसभाएं करने का मौका मिलेगा.