उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजनीति विचारों से की जाती है, परिवार से नहीं: अरुण यादव - आजमगढ़ न्यूज

कांग्रेस नेता रमाकांत यादव के बेटे और फूलपुर विधानसभा से भाजपा विधायक अरुण यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि राजनीति विचारों से होती है न कि परिवार से.

ईटीवी भारत से बात करते अरुण यादव.

By

Published : Apr 16, 2019, 3:13 AM IST

आजमगढ़: पूर्व सांसद रमाकांत यादव के बेटे और फूलपुर विधानसभा से भाजपा विधायक अरुण यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति विचारों से की जाती है, परिवार से नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ और लालगंज दोनों सीटों से भाजपा प्रत्याशी को जीता कर संसद भवन भेजा जाएगा.

ईटीवी भारत से बोले अरुण यादव

  • देश में तमाम ऐसे दल हैं, जो अलग-अलग दलों की राजनीति करते हैं.
  • राजनीति विचारों से होती है, परिवार से नहीं.
  • मैं निर्णय लेने के लिए पूरी तरह से सेल्फ डिपेंड हूं.
  • आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव को जिताने की अपील करूंगा.
    ईटीवी भारत से बात करते अरुण यादव.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में उनसे पूछे जाने पर कि उनके पिता कांग्रेस के साथ चले गए हैं, जबकि वो भाजपा के साथ हैं, इस पर उन्होंने कहा कि अब मैं पूरी तरह से सेल्फ डिपेंड हो चुका हूं. देश व प्रदेश में तमाम ऐसे राजनीतिक परिवार हैं, जो अलग-अलग दलों की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति विचारों से की जाती है परिवार से नहीं.

पिता रमाकांत यादव की ओर से गठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी में हूं और आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ और लालगंज से पंकज मोहन सोनकर के पक्ष में जनता से इन्हें जिताने की अपील करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details