उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में दम तोड़ रही मुख्यमंत्री गोशाला योजना, 3 सफाई कर्मचारी निलंबित - आजमगढ़ में तीन सफाई कर्मचारी निलंबित

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में मुख्यमंत्री गोशाला योजना दम तोड़ रही है. जिले के किशनपुर गोशाला में अब तक 13 से अधिक पशुओं की मौत हो गई. वहीं इस मामले में प्रशासन ने तीन सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.

तीन सफाई कर्मचारी निलंबित.

By

Published : Jul 17, 2019, 7:48 AM IST

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निराश्रित पशुओं के लिए शुरू की गई गोशाला योजना जिले में दम तोड़ रही है. आजमगढ़ के किशनपुर में मई माह में बनी गोशाला में अब तक 13 से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है. वहीं इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.

13 से अधिक पशुओं की मौत.

जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर किशुनपुर में गोशाला खोली गई है. इस गोशाला में प्रशासन ने पशुओं के लिए न तो उचित चारे का प्रबंध किया है और न ही रहने की कोई व्यवस्था की है. जिस वजह से यहां पर रहने वाले पशु लगातार दम तोड़ रहे हैं.

तीन सफाई कर्मचारी निलंबित-

  • सफाई कर्मचारी विनोद यादव ने बताया कि जिन पशुओं की मौत हुई है, वह बारिश के कारण हुई है.
  • सफाई कर्मचारी ने 13 पशुओं के मरने की पुष्टि की है.
  • सफाई कर्मचारी का कहना है कि जो छप्पर थी वह गिर गई, जिसके कारण पशुओं की मौत हो गई.
  • पशुओं के मरने की सूचना मिलने के बाद आजमगढ़ के जिलाधिकारी ने तीन सफाई कर्मचारियों को निलंबित भी कर दिया है.

ग्रामीण जयप्रकाश का कहना है किस गोशाला में जितने भी पशुओं की मौत हुई है, उनकी मौत बारिश से न होकर चारे के अभाव में हुई है. प्रशासन ने यहां पर इन पशुओं के लिए चारे की कोई व्यवस्था नहीं की थी, जिसके कारण यहां रहने वाले पशु लगातार दम तोड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details