उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: बाढ़ से सब्जियों के दाम आसमान पर, सस्ता बिक रहा है सेब - azamgarh today news

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पिछले दिनों आई बाढ़ से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. आलम यह है कि बाजारों में अब सेब इन सब्जियों से सस्ता बिक रहा है.

बाजारों में सब्जियों से सस्ता बिक रहा है सेब

By

Published : Oct 18, 2019, 9:01 PM IST

आजमगढ़: जिले में सब्जियों की महंगाई का आलम यह है कि सब्जियों से सस्ता यहां पर सेब बिक रहा है. सब्जियों के इतनी महंगी होने के कारण लोग सेब का प्रयोग सलाद के रूप में कर रहे हैं. जिससे सब्जी दुकान पर अब कम भीड़ रह रही है, ग्राहकों के इस रुख से सब्जी विक्रेता परेशान हैं.

बाजारों में सब्जियों से सस्ता बिक रहा है सेब.

सब्जियों से सस्ता बिक रहा है सेब
सब्जी विक्रेता सोहनलाल का कहना है कि बीते 10 दिनों में बारिश होने और तमसा नदी में बाढ़ आने से सब्जियों की कीमतों में उछाल आ गया है. आज स्थिति यह है कि हम लोगों की दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

इसे भी पढ़ें:- करवा चौथ पर शिक्षिकाओं में खुशी की लहर, कहा- धन्यवाद CM योगी

ग्राहक के कमी से हो रहा नुकसान
सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं और इसी कारण ग्राहकों की संख्या दुकानों पर कम हो रही है. आज कोई भी सब्जी 60 रुपये या फिर 70 रूपये प्रति किलो से कम नहीं है. सब्जियों से सस्ता तो बाजार में सेब बिक रहा है. सब्जियों की महंगाई के कारण आजकल लोग दाल से काम चला रहे हैं और ग्राहक न आने के कारण नष्ट हो रही सब्जियों का खामियाजा हम छोटे दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details