आजमगढ़ः माफिया मुख्तार अंसारी की वर्चुअल माध्यम से एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी हुई. इसके साथ ही आरोपी श्यामबाबू पासी और राजन पासी को भी कोर्ट में पेश किया गया. ये मामला आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव का है. जहां एक मजदूर की हत्या कर दी गई थी.
पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने खुद को बीमार बताया और इलाज कराने की मांग की. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की, अगली तारीख तीन जून तय की गई है.
साल 2014 में तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव में सड़क निर्माण के दौरान हुई गोलीबारी में एक मजदूर की मौत हो गयी थी. इस घटना में माफिया मुख्तार अंसारी समेत 11 लोग आरोपी थे. पुलिस ने इसी मामले में गैंगस्टर के तहत भी मुकदमा पंजीकृत किया गया था. मामल में पुलिस ने 11 में से दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अभी तक 50 हजार के इनामी अनुज कन्नौजिया फरार है. पुलिस ने उसके घर पर पिछले महीने बुलडोजर भी चलवाया था. बावजूद इसके वो पुलिस के हाथ नहीं लग सका.
वहीं इसी मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई थी. जिसमें माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जेल में वर्चुअल माध्यम से सुनवाई के लिए पेश हुआ. सुनवाई के दौरान मुख्तार ने जज से खुद को बीमार बताया और इलाज कराने की मांग की. वहीं इसी मामले में हत्या और गैंगस्टर में श्याम पासी को पुलिस ने बुलंदशहर जेल से और राजन को जौनपुर जेल से लेकर कोर्ट में पेश किया. जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने अगली तारीख तीन जून तय की है.
वहीं एमपी-एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता ने बताया कि हत्या और गैंगस्टर के मामले में मुख्तार सहित अन्य लोगों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई है. जहां मुख्तार ने चिकित्सा सुविधा की मांग की है. न्यायाधीश ने कहा कि उनकी जेल के जेल अधीक्षक के पास आदेश भेज दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- भाई ने चाकू से गला रेतकर बहन को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है वजह?
वहीं इसी मामले में ही श्याम बाबू पासी और राजन पासी की पेशी हुई. उन्होंने भी चिकित्सा सुविधा की मांग की है. उनके भी जेल के अधीक्षक के पास कोर्ट का आदेश भेजा जायेगा. वहीं एक आरोपी अनुज कन्नौजिया आज भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ. जिसकी वजह से उसकी पत्रावली आज से अलग कर दी गई है.