उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले 'निरहुआ', कहा- 'गठबंधन कर अपनी राजनीति खत्म कर लिए अखिलेश भैया' - interview of bjp candidate dinesh lal yadav in azamgarh

आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों से पहले ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान 'निरहुआ' ने गठबंधन और विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

ईटीवी भारत से बातचीत करते बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव.

By

Published : May 22, 2019, 10:16 PM IST

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कल मतगणना में आने वाले परिणाम को लेकर कहा कि जनमत का जो निर्णय होगा, वह उन्हें स्वीकार है. सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए 'निरहुआ' ने कहा कि इस गठबंधन से अखिलेश यादव ने अपनी राजनीति खत्म कर ली.

ईटीवी भारत से बातचीत करते बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव.
जानें, क्या कहा 'निरहुआ' ने....
  • गठबंधन के लोग जिस तरह से ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं, इससे उनकी हताशा और निराशा साफ झलक रही है.
  • आज के पहले हम लोग प्रचार कर रहे थे, लेकिन जनता ने हम लोगों को मत दिया है और जो भी जनमत आएगा, उसके स्वागत के लिए हम तैयार हैं.
  • बसपा से गठबंधन कर अखिलेश यादव ने अपनी राजनीति खत्म कर ली. यदि वह अकेले चुनाव लड़ते तो इससे ज्यादा सीटें जीतते.
  • देश और प्रदेश की जनता जान चुकी है कि यह गठबंधन देश के विकास को रोकने और उसे कमजोर करने के लिए किया गया है.

आजमगढ़ संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़े रहे निरहुआ ने कहा कि एग्जिट पोल में जिस तरह से रिजल्ट आ रहे हैं, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने वाली है. इसलिए गठबंधन और विपक्ष के लोग हार के डर से लगातार ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details