आजमगढ़: आजमगढ़ संसदीय सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ रहे भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ के पक्ष में रोड शो करने भोजपुरी अदाकारा आम्रपाली भी पहुंचीं. जहां आम्रपाली दुबे और निरहुआ की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा.
- भोजपुरी अदाकारा आम्रपाली दुबे ने भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ के जीत की कामना की.
- उन्होंने कहा कि पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री चाहती है कि निरहुआ चुनाव जीत कर आए.
- आम्रपाली का कहना है कि शूटिंग में व्यस्तता के कारण अभी तक नहीं आ पाए हो.
- पूरा दिन रोड शो कर आजमगढ़ की जनता से निरहुआ को जिताने की अपील की.
- आम्रपाली दुबे ने कहा कि दिनेश लाल यादव निरहुआ स्ट्रांग पॉलिटिकल व्यू रखने वाले इंसान हैं.
- निरहुआ आजमगढ़ वह भोजपुरी इंडस्ट्री का नाम रोशन करेंगे. आम्रपाली दुबे ने आजमगढ़ की जनता से भोजपुरी में कमल का बटन दबाने की अपील की.