उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव

2012 में बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिमा तोड़कर सुर्खियों में आने वाले अमित जानी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आजमगढ़ जिले को आतंक का गढ़ बनाना चाहते हैं.

आजमगढ़ से लड़ेंगे अमित जानी 2019 का लोकसभा चुनाव

By

Published : Apr 6, 2019, 3:41 AM IST

आजमगढ़:आजमगढ़ से नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी लोहिया के विचारधारा व आंदोलन को बेच रही है. उन्होंने कहा कि बसपा के खिलाफ आंदोलन किया गया था जिसे बेचकर अखिलेश यादव मायावती के चरणों में जाकर बैठ गए हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 5 वर्षों तक इन दोनों सरकारों ने देश को लूटा है. विगत 5 वर्षों में अखिलेश यादव ने मायावती से ज्यादा आयाम बनाए और अब दोनों एक हो गए हैं.

आजमगढ़ से लड़ेंगे अमित जानी 2019 का लोकसभा चुनाव

अमित जानी ने कहा कि जिस आजमगढ़ को अखिलेश यादव आतंक का गढ़ बनाना चाहते हैं, उस आजमगढ़ को हम चंडीगढ़ जैसा बनाएंगे. 2012 में सपा की सरकार बनने के बाद अमित जानी समाजवादी पार्टी के साथ हो गए थे और एक बार फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के विरोध में बगावती सुर अपनाते हुए उन्होंने अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. इसी कड़ी में आजमगढ़ से 2019 का लोकसभा चुनाव नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details