आजमगढ़:जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के सुतरीगंज गांव में अराजक तत्वों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए.
आजमगढ़: आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा - आजमगढ़ समाचार
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अराजक तत्वों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
अंबेडकर प्रतिमा हुई छतिग्रस्त.
जानिए क्या है पूरा मामला
- सरायमीर थाना क्षेत्र के सुतरीगंज गांव में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा लगी हुई है.
- सोमवार की रात अराजक तत्वों ने आम्बेडकर की प्रतिमा पर लगे चश्मे को निकाल लिया.
- मंगलवार की सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वे आक्रोशित हो गए.
- आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
- पुलिस का कहना था कि चश्मा किसी ने निकाला नहीं बल्कि तेज हवा के कारण चश्मा प्रतिमा से निकल गया.
- पुलिस ने दूसरा चश्मा मंगवाकर प्रतिमा पर लगवा दिया.
- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एनपी सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के आरोप पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन की जाएगी.
Last Updated : Sep 18, 2019, 7:59 AM IST