आजमगढ़ः निजामाबाद थाना क्षेत्र के भैरोपुर कला गांव में स्थापित आंबेडकर की प्रतिमा को संविधान दिवस की देर रात अराजक तत्वों ने तोड़ दिया. बुधवार सुबह जब गांव के ग्रामीणों ने आंबेडकर प्रतिमा का हाथ टूटा पाया तो आक्रोशित हो गए.
आजमगढ़: अराजक तत्वों ने खंडित की आंबेडकर प्रतिमा, 1 गिरफ्तार - आजमगढ़
आजमगढ़ जिले में एक बार फिर डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया. प्रतिमा का हाथ टूटा देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए. पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कर कार्रवाई का भरोसा दिया.
आंबेडकर प्रतिमा खंडित
एक युवक को किया गिरफ्तार
- घटना निजामाबाद थाना क्षेत्र के भैरोपुर कला गांव की है.
- संविधान दिवस की देर रात अराजक तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया.
- सुबह इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया.
- पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
एक लड़के को गिरफ्तार किया है जिसने प्रतिमा को तोड़ी थी. घटना में 2 लड़के और शामिल थे जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और कार्रवाई की.
-त्रिवेणी सिंह, एसपी