उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: नीवी गांव घड़ियाल निकलने से मचा हड़कंप - आजमगढ़ खबर

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के नीवी गांव में घड़ियाल निकलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर घड़ियाल को तमसा नदी में छोड़ दिया.

घड़ियाल निकलने से मचा हड़कंप

By

Published : Oct 24, 2019, 3:13 PM IST

आजमगढ़: जनपद के जिला मुख्यालय से सटे नीवी गांव में देर रात घड़ियाल निकलने की सूचना से हड़कंप मच गया. गांव वालों ने इसकी सूचना प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग को दी, जिसके बाद सक्रिय हुए प्रशासन ने रेस्क्यू कर घड़ियाल को तमसा नदी में छोड़ दिया.

घड़ियाल निकलने से मचा हड़कंप.

घड़ियाल मिलने से मचा हड़कंप

  • तमसा नदी में पहली बार इस तरह का घड़ियाल देखने को मिला है.
  • इस तरह के घड़ियाल की प्रजाति सरयू नदी चंबल नदी और गंगा नदी में ही पाई जाती है.
  • डीएफओ का कहना है कि ये घड़ियाल मनुष्य के लिए नुकसानदायक नहीं होते हैं.
  • यह नदी के वातावरण को स्वच्छ करने के लिए काफी लाभदायक होता है.

इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़: भूख और बीमारी के कारण गोशाला में दम तोड़ रहे बेजुबान

  • इस तरह का घड़ियाल सिर्फ मछली ही खाता है.
  • पहले भी एक बार भ्रामक सूचना मिली थी कि यहां मगरमच्छ है.
  • जब वन विभाग के रेंजर पहुंचे तो पता चला कि यह मगरमच्छ नहीं घड़ियाल है.
  • इस घड़ियाल को रेस्क्यू कर तमसा नदी में छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details