आजमगढ़: जनपद के जिला मुख्यालय से सटे नीवी गांव में देर रात घड़ियाल निकलने की सूचना से हड़कंप मच गया. गांव वालों ने इसकी सूचना प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग को दी, जिसके बाद सक्रिय हुए प्रशासन ने रेस्क्यू कर घड़ियाल को तमसा नदी में छोड़ दिया.
घड़ियाल निकलने से मचा हड़कंप. घड़ियाल मिलने से मचा हड़कंप
- तमसा नदी में पहली बार इस तरह का घड़ियाल देखने को मिला है.
- इस तरह के घड़ियाल की प्रजाति सरयू नदी चंबल नदी और गंगा नदी में ही पाई जाती है.
- डीएफओ का कहना है कि ये घड़ियाल मनुष्य के लिए नुकसानदायक नहीं होते हैं.
- यह नदी के वातावरण को स्वच्छ करने के लिए काफी लाभदायक होता है.
इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़: भूख और बीमारी के कारण गोशाला में दम तोड़ रहे बेजुबान
- इस तरह का घड़ियाल सिर्फ मछली ही खाता है.
- पहले भी एक बार भ्रामक सूचना मिली थी कि यहां मगरमच्छ है.
- जब वन विभाग के रेंजर पहुंचे तो पता चला कि यह मगरमच्छ नहीं घड़ियाल है.
- इस घड़ियाल को रेस्क्यू कर तमसा नदी में छोड़ दिया गया.