उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ हुआ कोरोना मुक्त, आठों कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक

आजमगढ़ जनपद में सभी आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद सभी मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी देकर होम क्वारंटाइन किया है.

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह

By

Published : May 6, 2020, 5:01 PM IST

आजमगढ़: जनपद में कोरोना से सम्बन्धित राहत भरी खबर आई है. जनपद के मेडिकल कॉलेज चक्रपाणपुर में भर्ती चारों मरीजों की कोरोनावायरस रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद इन सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और इन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है. हालांकि बाकि के चार लोगों को पहले ही डिस्चार्ज कर दिया गया था.

सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने की पुष्टि
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद से अभी तक 1196 सैंपल भेजे गए थे. जिसमें से 1156 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. आजमगढ़ जनपद के चक्रपाणपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती जिन चार लोगों की दूसरे व तीसरे चरण की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. उनकी चौथे चरण की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद से इन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

खोली जाएंगी दुकानें

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव कोई भी मरीज नहीं है और लोगों से जागरूक रहने अपील भी की गयी है. उन्होंने कहा कि जनपद में विभिन्न प्रांतों से 396 लोग आए थे. जिनका मेडिकल चेकअप कराकर, उन्हें ॉहोम को क्वारंटाइन किया गया है. इसके साथ ही जिस तरह से मरीजों की संख्या खत्म हुई है. इसके बाद से लगातार धीरे-धीरे दुकानें भी खोली जाएंगी.

ऑटो सेक्टर के व्यापारियों के साथ बैठक करके जिलाधिकारी ने कल सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खोलने का निर्देश दिया. दुकानों पर सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी अपील की. जिससे किसी भी तरीके का संक्रमण न फैल सके. जनपद में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद से पूरे जनपद मे हाई अलर्ट किया गया था. मुबारकपुर के जिस कस्बे में 8 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे, उस पूरे क्षेत्र को हॉटस्पॉट बना दिया गया है. साथ ही उस इलाके में प्रतिबंधों में अब भी ढील नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details