उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ : अखिलेश यादव आज करेंगे नामांकन, विधायक बोले- रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे - sp mla alam badi

आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं निजामाबाद से सपा विधायक आलम बदी का दावा है कि इस बार अखिलेश यादव रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे.

आलम बदी, सपा विधायक

By

Published : Apr 18, 2019, 6:19 AM IST

आजमगढ़ :समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज जिला कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर दोपहर पुलिस लाइन में उतरेगा. वह बिठौली में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

अखिलेश यादव आज करेंगे आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से नामांकन.

जनसभा के लिए किसानों ने काटी गेहूं की फसल

  • साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ संसदीय सीट से मुलायम सिंह यादव चुनाव लड़े थे और विजयी भी हुए थे.
  • इस साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह के बेटे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव मैदान में हैं.
  • मीडिया से बातचीत करते हुए जनपद के निजामाबाद से सपा विधायक आलम बदी ने कहा कि पर्चा दाखिल करने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा-बसपा के संयुक्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

जब 10 दिन पहले अखिलेश यादव के आने का कार्यक्रम बना तब बिठौली गांव की जनता बहुत खुश हुई. इसी कारण इस गांव के किसानों ने अपनी गेहूं की फसल काट दी. 2019 के लोकसभा चुनाव में जिस तरह से सपा-बसपा ने गठबंधन बनाया है, अखिलेश यादव के पक्ष में वोटों की खान पड़ेगी और हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले सांसद अखिलेश यादव बनेंगे.
-आलम बदी, सपा विधायक, निजामाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details