आजमगढ़:लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ संसदीय सीट से सांसद चुने जाने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को आजमगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर वह सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम भी करेंगे.
आजमगढ़ कर रहा अपने सांसद का इंतजार, जीत के बाद पहली बार पहुंचेंगे अखिलेश
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को आजमगढ़ पहुंचेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद से अखिलेश यादव पहली बार आजमगढ़ के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. यूपी में सपा-बसपा गठबंधन की करारी हार के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आयेंगे. जनसभा में अपने कार्यकर्ताओं से क्या कहेंगे, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है.
सोमवार को आजमगढ़ पहुंचेंगे अखिलेश यादव.
पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सांसद चुने जाने के बाद आजमगढ़ की जनता का आभार व्यक्त करने आ रहे हैं.
- आजमगढ़ की जनता का धन्यवाद ज्ञापित करने के बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.
- यहां वह पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश भी देंगे.
- लोकसभा चुनाव के बाद अखिलेश यह पहली जनसभा होगी.
- प्रदेश के सियासतदानों की निगाहें अखिलेश पर टिकी हैं.
Last Updated : Jun 3, 2019, 8:11 AM IST