उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम अखिलेश यादव बोले-भाजपा नेता कितनी भी गुंडई करें उन पर कार्रवाई नहीं होती है - मुबारकपुर में बुनकर

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को नफरत की राजनीति करने वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा बेटियों और महिलाओं को अपमानित कर रही है. भाजपा केवल वोट के लिए बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही थी. जबकि देश की बेटियां धरने पर बैठी हैं.

saree traders of azamgarh
saree traders of azamgarh

By

Published : Jun 4, 2023, 9:11 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति कर समाज में लोगों को लड़ाने का काम करती है. जबकि समाजवादी पार्टी के लोग समाज में मिलजुल कर रहते हैं. भाजपा ने वोट लेने के लिए किसानों, बेटियों और जनता से झूठे वादे किए.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यूपी के सीएम को आजमगढ़ के साड़ी कारोबारियों और बुनकरों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है. उनको समस्याओं के समाधान से कोई लेना देना नहीं है. जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार में बुनकरों के लिए मुबारकपुर में एक स्थान बनाया गया, जिससे बुनकर अपना कारोबार बढ़ा सकें. इसके साथ ही भदोही में भी उन्होंने कारपेट बाजार बनाया. लखनऊ के शिल्प ग्राम में शाम-ए-अवध में बुनकरों का बाजार बनाया. इसी तरह से नोएडा में बुनकर भाइयों को कीमती जमीन देकर बुनकर बाजार बनाया, लेकिन भाजपा सरकार ने बुनकरों से बिजली की रियायत ही छीन ली है.

अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को आजमगढ़ में आकर किसी की परेशानी और समस्या याद नहीं रहती है. वे आजमगढ़ को केवल बदनाम करते हैं. वे आजमगढ़ को अपराध से जोड़कर उसे नर्सरी बताते हैं. लेकिन उन्हें अपने मुकदमे याद नहीं रहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल भेदभाव करती है. भाजपा के नेता चाहे जितनी गुंडई और बदमाशी करें, उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. भाजपा सरकार में बीजेपी के लोगों के सौ खून माफ हैं. जबकि गरीब, पिछड़ा, मुसलमान और समाजवादी लोगों पर बुल्डोजर चलाया जाता है. इन लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. भाजपा के लोग कुछ भी करें उनके खिलाफ कुछ नहीं होगा.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा झूठे वादे करती है. किसानों, बेटियों और जनता से वोट लेने के लिए झूठे नारे दिए. भाजपा बेटियों और महिलाओं को अपमानित करती है. देश की महिला पहलवान धरने पर बैठी हैं. भाजपा का नारा ‘बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ‘ कहां है ? भाजपा का यह नारा बस वोट लेने के लिए था. वोट लेने के बाद नारा भूल गए. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में यही बेटियां और बहनें भाजपा के खिलाफ वोट करेंगी.


यह भी पढ़ें- CM Yogi टिफिन लेकर पहुंचे मंच पर, वहीं मेज पर खोला और भोजन किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details