उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा खास वर्ग को किया जा रहा टारगेट - खास वर्ग को किया जा रहा टारगेट

आजमगढ़ पहुंचे एसपी मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान जेल से छूटने के बाद भी समाजवादी पार्टी के साथ हैं. जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से राष्ट्रद्रोह का दुरुपयोग हो रहा है.

etv bharat
अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर साधा निशाना

By

Published : May 11, 2022, 4:22 PM IST

Updated : May 11, 2022, 5:59 PM IST

आजमगढ़ः जिले की सदर सीट से सांसद का पद छोड़ने के बाद यहां आये एसपी मुखिया ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आजम खान जल्द ही जेल से छूटेंगे और वे समाजवादी पार्टी के ही साथ रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी जब से सत्ता में आई है, तब से राष्ट्रद्रोह का दुरुपयोग हो रहा है. खासतौर से बीजेपी गरीब और मुसलमानों को टारगेट कर रही है.

एसपी सुप्रीमो ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गेहूं खरीद सरकार नहीं कर रही है, बल्कि चार कंपनियों के जरिये गेहूं खरीदा जा रहा है. जिसके बाद उसका आटा काफी महंगे दामों में बेचा जायेगा. उत्तर प्रदेश का भूसा दूसरे प्रदेशों को बेचा जा रहा है, जिससे पशुओं के लिए बड़ा संकट खड़ा हो सकता है.

एसपी मुखिया अखिलेश यादव

इसे भी पढ़ें- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आजमगढ़ दौरा आज, जानें पूरा प्रोग्राम

अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को ये बात अब पता चली कि उनके कार्यकर्ता दलाली कर रहे हैं. जबकि वो काफी दिनों से दलाली कर रहे हैं. बुलडोजर केवल गरीब लोगों पर चल रहा है, अगर अवैध निर्माणों को देखा जाए तो सबसे अधिक अवैध निर्माण भारतीय जनता पार्टी के लोगों के हैं. आजमगढ़ में काफी कई साल पहले बने एक मदरसे अशरफिया की दीवार को ढहा दिया गया. ऐसा एक वर्ग को चिन्हित कर जानबूझकर किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 11, 2022, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details