उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: अखिलेश के रोड शो कैंसिल होने पर सपा-भाजपा आमने-सामने - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

आज आजमगढ़ में अखिलेश यादव का रोड शो होना था, लेकिन वह रोड शो निरस्त कर दिया गया. अखिलेश यादव के रोड शो कैंसिल किए जाने के मामले में नया मोड़ आया है. सपा के लोगों का कहना है कि निर्वाचन आयोग ने जान बूझकर रोड निरस्त किया है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : May 10, 2019, 9:25 AM IST

आजमगढ़: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रोड शो कैंसिल होने पर नया सियासी ड्रामा मच गया है. जिला अधिकारी ने कहा कि सपा के लोगों ने ही एक पत्र भेजकर रोड शो के निरस्त करने की मांग की थी. वहीं सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चुनाव आयोग ने जानबूझकर रोड शो की परमिशन नहीं दी.

क्या है पूरा मामला

  • आजमगढ़ संसदीय सीट से अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव प्रत्याशी हैं.
  • दरअसल, अखिलेश यादव का आजमगढ़ में 10 मई को रोड शो होना था. इसके लिए उन्होंने निर्वाचन अधिकारी ने परमिशन मांगी थी.
  • आजमगढ़ जनपद में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को चार जनसभाओं को संबोधित करने वाले थे.
  • अखिलेश यादव के मुख्य चुनाव अभीकर्ता राजकुमार यादव एडवोकेट ने आजमगढ़ के निर्वाचन अधिकारी को पत्र देकर हेलीकॉप्टर लैंडिंग हेलीपैड और जनसभा की परमिशन को निरस्त किए जाने की मांग की.
    जानकारी देते सपा विधायक.

मामले में संग्राम सिंह यादव का कहना है कि

  • निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन नरेंद्र मोदी के इशारे पर काम कर रहा है.
  • शुक्रवार को होने वाली सपा-बसपा की संयुक्त रैली से भाजपा के लोग हताश हैं.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली में लोगों को बुलाने के लिए सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है. यह आजमगढ़ में पहली बार हो रहा है.

भाजपा जिला अध्यक्ष जेना सिंह का कहना है कि

  • सपा के लोगों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर सारे परमिशन रद्द किए जाने की मांग की.
  • सपा का यह कदम हताशा और निराशा दर्शा रहा है.
  • सपा के लोगों में भय व्याप्त हो गया है.
  • सपा कार्यकर्ता इसलिए हताश हैं, क्योंकि उनको डर है कि पीएम की रैली के समाने अखिलेश का रोड शो कही प्लॉप न हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details