आजमगढ़: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रोड शो कैंसिल होने पर नया सियासी ड्रामा मच गया है. जिला अधिकारी ने कहा कि सपा के लोगों ने ही एक पत्र भेजकर रोड शो के निरस्त करने की मांग की थी. वहीं सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चुनाव आयोग ने जानबूझकर रोड शो की परमिशन नहीं दी.
क्या है पूरा मामला
- आजमगढ़ संसदीय सीट से अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव प्रत्याशी हैं.
- दरअसल, अखिलेश यादव का आजमगढ़ में 10 मई को रोड शो होना था. इसके लिए उन्होंने निर्वाचन अधिकारी ने परमिशन मांगी थी.
- आजमगढ़ जनपद में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को चार जनसभाओं को संबोधित करने वाले थे.
- अखिलेश यादव के मुख्य चुनाव अभीकर्ता राजकुमार यादव एडवोकेट ने आजमगढ़ के निर्वाचन अधिकारी को पत्र देकर हेलीकॉप्टर लैंडिंग हेलीपैड और जनसभा की परमिशन को निरस्त किए जाने की मांग की.