उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गठबंधन को लेकर मायावती के बयान पर हैरान अखिलेश ने दी पहली प्रतिक्रिया - alliance

आजमगढ़ संसदीय सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार आजमगढ़ पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली बार मायावती के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बसपा सुप्रीमो मायावती की टिप्पणी पर कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं है.

मायावती के बयान पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया.

By

Published : Jun 3, 2019, 8:51 PM IST

आजमगढ़:लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद सपा-बसपा गठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है. एक ओर जहां बसपा सुप्रीमो मायावती ने गठबंधन से किनारा करने की बात कही, तो वहीं अखिलेश यादव ने मायावती के बयान के बारे में जानकारी न होने की बात कही.

मायावती के बयान पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया.

आजमगढ़ के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मायावती की ओर से की गई टिप्पणी पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी हमें कोई जानकारी नहीं है, मैं तो आजमगढ़ की जनता से मिलने आया हूं.

वहीं भाजपा पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वह हुनर, काबिलियत और समझदारी होनी चाहिए कि जब भी टीवी खोलें तो लोगों को हम दिखें. उन्होंने कहा कि अब जमीन पर हमें काम करना होगा तभी आने वाले समय में भाजपा का मुकाबला कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details