उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजमगढ़: ट्रांसफॉर्मरों की कमी के चलते बढ़ी बिजली की समस्या

By

Published : Jul 19, 2019, 1:24 PM IST

उत्तर प्रदेश का आजमगढ़ जिला ट्रांसफार्मरों की कमी से जूझ रहा है. जिसके कारण यहां रहने वाले स्थानीय लोग बिजली की समस्या को लेकर काफी नाराज दिख रहे हैं. बिजली कटौती के कारण जनपद के लोगों को बिजली के साथ-साथ पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है.

ट्रांसफार्मरों के जलने से बढ़ी बिजली की समस्या.

आजमगढ़: जनपद में पिछले 10 दिनों से बिजली की काफी समस्या हो रही है. बिजली कटौती के कारण जनपद के लोगों को बिजली के साथ ही पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बिजली कटौती की समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है. वहीं इसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने संसाधनों की कमी को बड़ा कारण बताया है.

बिजली की समस्या से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन.
मुख्य अधिशासी अभियंता राजेश रंजन ने कहा...
  • बारिश के कारण कई ट्रांसफॉर्मरों में जंग लग गया है और बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर जल गए हैं.
  • ट्रांसफॉर्मरों के जल जाने से जिले के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
  • जनपद में बिजली का संकट बहुत अधिक है.
  • बिजली समस्या को दूर करने के लिए 100 केबी के 25, 63 केबी के 25 और 25 केवी के 50 ट्रांसफार्मर मंगाए गए हैं.
  • ट्रांसफार्मर लगने से जल्द ही आजमगढ़ की बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा.

ट्रांसफार्मर जलने की संख्या काफी बढ़ गई है. जिसके कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बिजली संकट से निपटने के लिए कुछ ट्रांसफार्मर मंगाए गए हैं. जिससे जल्द ही आजमगढ़ की बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा.
राजेश रंजन सिंह, मुख्य अधिशासी अभियंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details