उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव पर नामांकन पत्र में गलत जानकारी देने का लगा आरोप - nomination of akhilesh yadav

बीजेपी नेता कृष्णपाल सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आजमगढ़ में नामांकन पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने पत्र लिखकर अखिलेश की शिकायत निर्वाचन अधिकारी से की है.

कृष्णपाल सिंह, बीजेपी नेता

By

Published : Apr 24, 2019, 7:48 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 8:22 PM IST

आजमगढ़ :प्रदेश में छठें चरण के लिए नामांकन की तारीख समाप्त होने के बाद बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की शिकायत निर्वाचन अधिकारी से की गई है. इस शिकायत में अखिलेश यादव पर नामांकन पत्र के फॉर्म 26 में गलत जानकारी देने का आरोप लगा है.

बीजेपी नेता कृष्णपाल सिंह ने अखिलेश यादव के खिलाफ निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत.

बीजेपी नेता ने लगाया सनसनीखेज आरोप

  • बीजेपी नेता कृष्णपाल सिंह ने अखिलेश यादव पर नामांकन पत्र के फॉर्म 26 में गलत शपथ पत्र देने का आरोप लगाया है
  • सैफई इटावा में अखिलेश यादव ने 17.93 एकड़ जमीन खरीदी है. शपथ पत्र में अखिलेश यादव ने इस जमीन का मूल्य 14 लाख 96 हजार 541 रुपये दर्शाया है. वहीं, 2012 के विधान परिषद में इसी जमीन का मूल्य 17 लाख 53 हजार 997 रुपये दर्शाया गया था.
  • शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इस जमीन का सही मूल्य छुपाया गया और निर्वाचन विभाग को गुमराह किया गया.
  • बीजेपी नेता ने गलत जानकारी देने के लिए उनका नामांकन निरस्त करने की मांग की है.

अखिलेश यादव की खरीदी गई जमीन का मूल्य पिछले सात सालों में तीन लाख कम हो गया. एक तरफ लोगों की जमीन का मूल्य दिन-प्रतिदिन बढ़ता है वहीं, अखिलेश यादव की जमीन का मूल्य कम कैसे हो रहा है? उन्होंने गलत जानकारी दी है, जो कि एक संगीन अपराध है, इसलिए उनका नामांकन निरस्त किया जाए. मैने निर्वाचन अधिकारी को एक शिकायत पत्र भेजा है.

-कृष्णपाल सिंह, भाजपा नेता, आजमगढ़

Last Updated : Apr 24, 2019, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details