उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपनी जीत का प्रमाण पत्र लेने आजमगढ़ नहीं पहुंचे अखिलेश यादव

आजमगढ़ लोकसभा सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव जीत गए हैं. जनपद से निर्वाचित सांसद होने के बावजूद अखिलेश यादव अपने जीत का सर्टिफिकेट लेने आजमगढ़ नहीं आए हैं. इतना ही नहीं ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले अखिलेश यादव ने अभी तक आजमगढ़ की जनता को जीत के लिए धन्यवाद भी नहीं दिया है.

खिलेश यादव 23 मई के बाद ट्विटर पर भी निष्क्रिय हैं

By

Published : May 28, 2019, 12:10 AM IST

पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से जीत तो जरूर दर्ज कर ली, लेकिन न तो अभी तक उन्होंने आजमगढ़ की जनता को धन्यवाद दिया और न ही वह अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने आए. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने अखिलेश यादव की जीत का सर्टिफिकेट लखनऊ जाकर अखिलेश यादव को सौंप दी. वहीं इस बारे में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहे हैं.

अखिलेश यादव 23 मई के बाद ट्विटर पर भी निष्क्रिय हैं

⦁ ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले अखिलेश यादव 23 मई के बाद ट्विटर पर भी निष्क्रिय हैं

⦁ 2014 में आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मुलायम सिंह यादव भी आजमगढ़ जीत का सर्टिफिकेट लेने नहीं गए थे

जहां 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने अपनी जीत का प्रमाण पत्र लिया वहीं दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी पहुंचकर बनारस की जनता का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details