आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत जनपद वासियों को अप्रैल 2020 में उड़ान भरने का सपना सच हो जाएगा. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एयरपोर्ट का निर्माण करने वाली कार्यदाई संस्था ने एयरपोर्ट के लगभग सारे कार्य पूरे कर लिए हैं और जो बचे हुए कार्य है वह 30 मार्च तक पूरे हो जाएंगे.
आजमगढ़: योगी सरकार ने दिया हवाई यात्रा करने का तोहफा, तैयारियां लगभग पूरी - airport travel system azamgarh news
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में रीजनल कनेक्टिविटी योजना के अंतर्गत अप्रैल माह से हवाई यात्रा शुरु करने का तोहफा जनपद वासियों को योगी सरकार द्वारा दिया जा रहा है. इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि हवाई यात्रा की लगभग पुरी तैयारियां हो गई है.
इसे भी पढ़ें-यूपी में दंगा कराने वालों पर कानून करेगा कड़ी कार्रवाई: पंकज सिंह
आजमगढ़ जनपद के मंदूरी में बनने वाले इस एयरपोर्ट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. एयरपोर्ट का जो टावर बना है उसे 3 मीटर और अधिक ऊंचा करना है. इसके साथ ही कुछ मिट्टी की भराई करनी है जो की जा रही है. सिविल एविएशन विभाग से जैसे ही क्लियर मिलता है तुरंत उड़ान शुरू हो जाएगी. अप्रैल के पहले सप्ताह से आजमगढ़ जनपद वासियों को उड़ान भरने का मौका मिलेगा.
नागेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी आजमगढ़