उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AIMIM ने जारी की 23 उम्मीदवारों की सूची, अखिलेश के गढ़ में बढ़ी बेचैनी - National President Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में AIMIM व भारतीय समाज पार्टी के गठबंधन ने पंचायत चुनाव में अपने पत्ते खोल दिये हैं. गठबंधन ने पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष ने जिला पंचायत सदस्य के 23 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.

AIMIM ने जारी की 23 उम्मीदवारों की सूची
AIMIM ने जारी की 23 उम्मीदवारों की सूची

By

Published : Apr 2, 2021, 2:28 PM IST

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में AIMIM व भारतीय समाज पार्टी के गठबंधन ने पंचायत चुनाव में अपने पत्ते खोल दिये हैं. गठबंधन ने पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. वहीं इसके बाद सपा और बसपा में बेचैनी बढ़ने के साथ ही पंचायत चुनाव की लड़ाई दिलचस्प हो गयी है.

23 प्रत्याशियों की जारी हुई सूची

बता दें कि इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है लेकिन अब तक आजमगढ़ में किसी दल ने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है. भागीदारी संकल्प मोर्चा ने इस मामले में तेजी दिखाई है. एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष ने जिला पंचायत सदस्य के 23 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.

ये है AIMIM गठबंधन के उम्मीदवार

पटवध कौतुक सीट से माया सिंह पत्नी वरुण सिंह को मौदान में उतारा गया है. इसके अलावा सराय सागर मालटारी से मोहम्मद अशरफ खान, बेरमा से रामचंद्र, चांदपट्टी से जुबैदा बानो, मधनापार से मालती देवी, भगतपुर से सुहेल अहमद, जैराजपुर से कौशल्या देवी, शमशाबाद से मोहम्मद आजम, मित्तूपुर से शांति देवी, पवई से बालचंद्र यादव, बागबहार से जुनैद अहमद, मकसुदिया से शाहीन बानो, फूलपुर से शगुफ्ता, राजापुर से लालजीत राजभर, मुंडियार एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष अब्दुल रहमान उर्फ पप्पू, राजापुर सिकरौर से फरहत शारिक, सेठवल से मोहम्मद फैजान खान, फरिहा से सायरा, आंवक से इनामुल्लाह शेख, मंगरावां रायपुर से अब्दुल करीम, बैरीडीह से रहमतुल्लाह खान, इब्राहिमपुर से जितेंद्र व गजहड़ा से कमर कमाल एडवोकेट को जिला पंचायत सदस्य का उम्मीदवार बनाया गया है.

सभी वर्गों को मिला है टिकट

प्रदेश अध्यक्ष शौकत माउली ने बताया कि आज देश में कोई सेकुलर पार्टी है तो वह है एआईएमआईएम. उनका समझौता भासपा के साथ हुआ है और दोनों पार्टियां संयुक्त रूप से अपने-अपने प्रत्याशियों को जनपद की सीटों पर उतारने का कार्य करेंगी. एआईएमआईएम और भारतीय समाज पार्टी मिलकर जनपद में सबसे ज्यादा उम्मीदवार जिताने का कार्य करेगी ताकि समाज में फैले भ्रष्टाचार, अराजकता को समाप्त किया जा सकें. वहीं सभी वर्गों को चुनाव में टिकट देकर यह साबित कर दिया है कि पार्टी किसी जाति अथवा धर्म की पैरोकार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details