आजमगढ़ःजिले में एक महिला को उसके पति ने सिर्फ इसलिए तीन तलाक दे दिया क्यों कि वो पति की पांच लाख रुपये की डिमांड को पूरी नहीं कर सकी. महिला शिक्षक की नौकरी कर अपने चार बच्चों का भरण पोषण करती है. तलाक के बाद ससुराल वालों ने उसे और उसके बच्चों के साथ मारपीट की और बेघर कर दिया. महिला का आरोप है कि पति ने दूसरी शादी भी कर ली है. पुलिस वाले दबाव में कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इस मामले में एसपी ने फौरन कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
कप्तानगंज कस्बा निवासी बिलकिश बानों पुत्री समसेर ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी शादी 21 फरवरी1990 को पवई थाना क्षेत्र के हाजीपुर डिहवा गांव निवासी इरफान अहमद पुत्र मेंहदी हसन से हुई थी. उसकी चार लड़कियां हैं. उसका पति बेरोजगार है. वह पहले सिलाई कर परिवार का भरण पोषण करती थी. कुछ साल पहले ही उसने महराजगंज के एक मदरसा शिक्षक की नौकरी कर ली. उसी से मिलने वाले वेतन से परिवार चलाने के साथ ही उसने बच्चों को पढ़ाने लिखाने के साथ एक बेटी की शादी की.