उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के इशारे पर पुलिस-प्रशासन करा रहा यादवों की हत्या: हवलदार यादव - आजमगढ़ में हुई एक युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हुई एक युवक की हत्या के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस मामले में सपा के निर्वतमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन यादवों की हत्या करा रहा है.

आजमगढ़ में हुई एक युवक की हत्या.

By

Published : Oct 16, 2019, 12:14 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 8:01 AM IST

आजमगढ़: जिले में दिनदहाड़े 42 वर्षीय रमेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर जमकर हंगामा काटा. परिजनों का आरोप है कि पुलिस यदि पहले से सक्रिय होती तो यह घटना ना होती.

आजमगढ़ में हुई एक युवक की हत्या.

क्या है पूरा मामला
जन सेवा केंद्र चलाने वाले रमेश यादव की मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने काशीपुर गांव के पास नहर के करीब गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया. पोस्टमार्टम हाउस पर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रहे बलराम यादव और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी भी पहुंच गए.

जानिए हवलदार यादव ने क्या कहा
मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के निर्वतमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन यादवों की हत्या करा रहा है. हवलदार यादव ने बताया कि 6 फरवरी को रमेश यादव के साथ सवा लाख की लूट हुई थी और अपराधी पकड़े भी गए थे. इस मामले में अपराधियों की पहचान भी हो गई थी. 4 दिन थाने पर रखने के बाद पुलिस ने उन अपराधियों को छोड़ दिया जिससे उनका मनोबल बढ़ गया.

पुलिस-प्रशासन पर लगाया आरोप
पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता का पुलिस से भरोसा उठ गया है. पुलिस प्रशासन व भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यदि हत्या करा कर ही राज करना चाहते हो तो कराओ जितने लोगों की हत्या करा सकते हो कराओ हम लोग मरने के लिए तैयार हैं.

बता दें कि मृतक रमेश यादव से 6 फरवरी को सवा लाख रुपए की लूट हुई थी, जिसमें उसने अपराधियों को पहचान लिया था. तभी से मृतक अपराधियों के निशाने पर आ गया था और मंगलवार को जब रमेश यादव की हत्या कर दी गई तो परिजनों का गुस्सा पुलिस प्रशासन पर भड़क उठा और पोस्टमार्टम हाउस के बाहर देर रात तक हंगामा चलता रहा.

Last Updated : Oct 16, 2019, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details