आजमगढ़: जिले के बरदह थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवती इंद्रकला प्रजापति हाल ही में घर से गायब हो गयी थी और उसके परिजनों ने प्रेमी पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी. वहीं, दूसरी तरफ रविवार को इंद्रकला प्रजापति ने स्वयं वीडियो जारी कर अपने परिवार से ही प्रेमी और उसके परिवार को खतरा बताते हुए कहा कि अगर उनके साथ कुछ भी होता है तो उसका जिम्मेदार मेरा भाई और परिवार के सदस्य होंगे.
शनिवार को इंद्रकला प्रजापति के भाई ने थाने पहुंचकर आरोप लगाया कि हरिश्चंद्रपुर गांव का निवासी दीपक उसकी बहन को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया और उससे जबरदस्ती शादी कर ली. उसने शादी का फोटो दिखाते हुए आरोप लगाया कि अब वह शादी का वीडियो और फोटो भेजकर सामाजिक प्रतिष्ठा पर ठेस पहुंचा रहा है. उसे पूरा भरोसा है कि उसकी बहन की जान को खतरा है. इसलिए उसकी बहन को थाने पर बुलाया जाए ताकि सच सामने आ सके.