उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में सगड़ी तहसील के अधिवक्ता नाराज, SDM के खिलाफ की जमकर नारेबाजी - आजमगढ़ का समाचार

आजमगढ़ में अधिवक्ताओं और एसडीएम की हठ से फरियादी परेशान हैं. 26 अक्टूबर से कोर्ट का संचालन नहीं हो पा रहा है. अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी कोर्ट का खुलेआम बहिष्कार कर रखा है.

SDM के खिलाफ नारेबाजी
SDM के खिलाफ नारेबाजी

By

Published : Nov 18, 2021, 5:20 PM IST

आजमगढ़ः जिले के फरियादी अधिवक्ताओं और एसडीएम की हठ धर्मिता से परेशान हैं. पिछले 26 अक्टूबर से आजमगढ़ सगड़ी तहसील पर कोर्ट का संचालन नहीं हो पा रहा है. एसडीएम से विवाद होने की वजह से अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी कोर्ट का बहिष्कार कर रखा है.

अधिवक्ता उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार के स्थानांतरण तक कोर्ट नहीं चलने देने की चेतावनी दे रहे हैं. जिसको लेकर आज भी अधिवक्ताओं ने विरोध जताते हुए नारेबाजी की. इस संबंध में अधिवक्ता समिति सगड़ी के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वकीलों के साथ उप जिलाधिकारी ने अभद्रता की. बार-बार समझाने के बाद भी वो नहीं मान रहे हैं और न ही माफी मांग रहे हैं. जबकि हमारी मांग है कि वह माफी मांग लें.

नाराज सगड़ी तहसील के अधिवक्ता

अगर एसडीएम ऐसा करते हैं, तो दोबारा कोर्ट का संचालन सही ढंग से चलने लगेगा. लेकिन परिसर में फोर्स बुलाकर जबरदस्ती कोर्ट चलाना. अधिवक्ताओं को परेशान करने के लिए बिजली कटवा देना और सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अन्य कोर्ट का संचालन न करने के लिए कह देना. ये आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने काफी रोष व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के निजी सचिव समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं पर केस दर्ज

जबकि उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार ने कहा कि मेरा इसमें कोई दोष नहीं है. मैं बार-बार अधिवक्ताओं को वार्ता के लिए बुला रहा हूं. लेकिन वो वार्ता करने को तैयार नहीं हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details