उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: अधिवक्ता को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, एसपी कार्यालय का किया घेराव - अधिवक्ता को फोन पर मिली धमकी

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक अधिवक्ता को फोन पर धमकी मिली है. इससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया. साध ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
अधिवक्ता को फोन पर मिली धमकी.

By

Published : Dec 11, 2019, 9:57 AM IST

आजमगढ:जिले में एक अधिवक्ता को एक धमकी भरा फोन आया है. आरोपियों ने फोन कर अधिवक्ता से 2 लाख रुपये की मांग की है और रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. अधिवक्ता ने मामले की जानकारी साथियों को दी तो उन्होंने कार्य बहिष्कार कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

अधिवक्ता को फोन पर मिली धमकी.

जाने पूरा मामला

  • मामला आजमगढ़ कचहरी परिसर का है.
  • अधिवक्ता वंश गोपाल सिंह को किसी ने फोन कर 2 लाख रुपये की मांग की.
  • रुपये न देने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी.
  • मामले की जानकारी गोपाल सिंह ने अपने अधिवक्ता साथियों को दी.
  • इससे अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर दिया.
  • अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया.
  • अधिवक्ताओं ने आजमगढ़ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है.
  • अधिवक्ता वंश गोपाल सिंह पर पहले भी दो बार जानलेवा हमला हो चुका है.

अधिवक्ता को धमकी देने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच चल रही है जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें- अगरबत्ती बनाकर खुद की जिंदगी में महक बिखेर रहीं महिलाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details