आजमगढ:जिले में एक अधिवक्ता को एक धमकी भरा फोन आया है. आरोपियों ने फोन कर अधिवक्ता से 2 लाख रुपये की मांग की है और रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. अधिवक्ता ने मामले की जानकारी साथियों को दी तो उन्होंने कार्य बहिष्कार कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
जाने पूरा मामला
- मामला आजमगढ़ कचहरी परिसर का है.
- अधिवक्ता वंश गोपाल सिंह को किसी ने फोन कर 2 लाख रुपये की मांग की.
- रुपये न देने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी.
- मामले की जानकारी गोपाल सिंह ने अपने अधिवक्ता साथियों को दी.
- इससे अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर दिया.
- अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया.
- अधिवक्ताओं ने आजमगढ़ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है.
- अधिवक्ता वंश गोपाल सिंह पर पहले भी दो बार जानलेवा हमला हो चुका है.