उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: सड़क किनारे लहूलुहान हालात में मिला अधिवक्ता का शव

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक अधिवक्ता का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया. परिजनों का आरोप है कि पंचायत चुनाव की रंजिश में अधिवक्ता की हत्या की गई है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया.

azamgarh news
आजमगढ़ में अधिवक्ता की हत्या .

By

Published : Oct 23, 2020, 6:49 AM IST

आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. वहीं अधिवक्ता के परिजनों ने पंचायत चुनाव की रंजिश में अधिवक्ता की हत्या किए की आशंका व्यक्त करते हुए थाने में तहरीर दी है.


जहानागंज थाना क्षेत्र के ताड़ी गांव निवासी शशि कुमार राजभर दिवानी न्यायालय में अधिवक्ता थे. उनकी मां वर्तमान समय में बीडीसी सदस्य हैं. अधिवक्ता शशि इस बार के पंचायत चुनाव में ताड़ी ग्राम सभा से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे थे. बुधवार को वे कचहरी का काम निपटाने के बाद देर शाम बाइक से घर के लिए निकले, लेकिन घर नहीं पहुंचे. इसी बीच गुरुवार को उनका शव दयालपुर गांव में स्थित एक निजी स्कूल के समीप सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में देखा गया.

अधिवक्ता का शव को देख राहगीरों ने परिजनों को जानकारी दी. शशि के मौत की खबर के बाद परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे.परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश में उनके बेटे की हत्या कर दी गयी. अधिवक्ता के सिर के पीछे हिस्से में किसी हथियार से वार कर हत्या की गई. जब की बाइक शव के उपर रखी हुई पायी गई.

दीवानी के वकीलों का कहना है कि परिजनों ने चुनावी रंजिश में हत्या की आशंका व्यक्त की है, जबकि इसे दुघर्टना का रूप दिया जा रहा है. उन्होंने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि अगर अधिवक्ता की हत्या हुई है तो घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details