आजमगढ़: जिले में शनिवार की सुबह सेंट्रल बार के वकील ने खुद को गोली से मार ली. इस घटना में वकील की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
- मामला जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के सुंदर नगर कॉलोनी का है.
- अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह ने शनिवार की सुबह घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
- गोली की आवाज सुनकर परिजनों में हड़कंप मच गया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
- अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह सेंट्रल बार के अधिवक्ता थे.
- घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उनके घर जुट गई.