आजमगढ़:अपराधियों को जल्द सजा मिले इसको लेकर उत्तर प्रदेश शासन ने आजमगढ़ जिले में एडवांस फॉरेंसिक लैब बनाने का निर्णय लिया है. इस लैब के लिए 8 एकड़ जमीन की जरूरत होगी, जिसकी तलाश के लिए आजमगढ़ के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान लगे हुए हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि शासन की तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि आजमगढ़ जिले में एक एडवांस फॉरेंसिक लैब बनाया जाए. इस एडवांस फॉरेंसिक लैब के लिए 8 एकड़ जमीन की जरूरत है, जिसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि 16 डिपार्टमेंट वाली इस एडवांस फॉरेंसिक लैब में लाई डिटेक्टर के साथ-साथ पॉलीग्राफ की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी.