उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: पतंगबाजों को जिलाधिकारी का अल्टीमेटम, हरकत से बाज नहीं आने पर होगी कार्रवाई - social distancing

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में लॉकडाउन के दौरान पतंग उड़ाने के कारण पक्षियों और इंसानों के घायल होने की सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने अब पतंगबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

fly kites in azamgarh.
पतंगबाजों को जिलाधिकारी का अल्टीमेटम.

By

Published : Apr 14, 2020, 6:29 PM IST

आजमगढ़ः लॉकडाउन के दौरान जनपद में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की छतों पर जाकर पतंग उड़ा रहे हैं और इस पतंगबाजी में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है. इसके साथ ही पतंग के मांझे से पक्षियों व इंसानों के घायल होने की भी सूचना आ रही है. ऐसे में जिलाधिकारी ने जनपद के पतंगबाजों को कार्रवाई करने की कड़ी चेतावनी दी है.

पतंगबाजों के खिलाफ होगी कार्रवाई
मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने छात्रों से पतंग उड़ा रहे हैं और इस पतंग से कई लोग घायल भी हो गए हैं. सबसे ज्यादा खतरा पक्षियों को भी हो रहा है. इसके साथ ही जिस तरह से बड़ी संख्या में लोग पतंग उड़ा रहे हैं इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है.

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि जनपद के लोग अपने घरों में रहें और फुटबॉल, वालीबॉल व पतंगबाजी जैसे खेलों से परहेज करें, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का खतरा उत्पन्न न हो. जिलाधिकारी ने जनपद के युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि इस समय पढ़ाई लिखाई कर समय का सदुपयोग करें. यदि कोई भी पतंग उड़ाते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details