उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: कांशीराम आवास में अवैध रूप से रह रहे लोगों के विरुद्ध प्रशासन ने चलाया अभियान - आजमगढ़ कांशीराम आवास योजना में अवैध तरीके से रह रहे लोग

आजमगढ़ जिले के चक गोरिया व डीएवी कॉलेज के पास गरीब लोगों के बने कांशीराम आवास कॉलोनियों में अवैध रूप से लोगों ने कब्जा कर रखा है. कॉलोनियों को कब्जा मुक्त करने के लिए जिलाधिकारी ने अभियान चलाया है.

etv bharat
काशीराम आवास में अवैध रूप से रह रहे लोगों के विरुद्ध प्रशासन ने चलाया अभियान

By

Published : Jan 7, 2020, 8:37 AM IST

आजमगढ़:जनपद के चक गोरिया व डीएवी कॉलेज के पास गरीब और असहाय लोगों के लिए बने, कांशीराम आवास कॉलोनियो में अवैध रूप से बड़ी संख्या में लोगों ने कब्जा कर रखा है. इन कॉलोनियों को कब्जामुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने अभियान चला हुआ है. इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोग चिन्हित भी किए गए हैं.

कांशीराम आवास में अवैध रूप से रह रहे लोगों के विरुद्ध प्रशासन ने चलाया अभियान.
चिन्हित किए लोग
जिलाधिकारी ने बताया, कि डीएवी कॉलेज के पास 61 ऐसे लोग चिन्हित हुए हैं, जो अनाधिकृत रूप से इन कॉलोनियों में रह रहे हैं. सभी लोगों से इसके कागजात मांगे गए हैं. साथ ही कुछ लोगों ने अपनी सफाई भी पेश की है.जिलाधिकारी का कहना है कि जिन लोगों के डॉक्यूमेंट आ गए हैं. उनका सभी का परीक्षण किया जा रहा है. इसके बाद जितने भी लोग अवैध रूप से इन कॉलोनियों में निवास कर रहे हैं, इन्हें इनके कब्जे से मुक्त कराकर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details