आजमगढ़: कोटा में पढ़ाई करने वाले 380 बच्चों को जिला प्रशासन वापस जनपद लाया. इन बच्चों को 14 बसों के सहारे जिले में लाया गया है. जिला प्रशासन ने इन सभी बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर होम क्वारेंटाइन रहने का निर्देश दिया है.
कोटा से आजमगढ़ पहुंचे 380 बच्चे, थर्मल स्क्रीनिंग कर होम क्वारेंटाइन के निर्देश
कोटा में फंसे 380 बच्चों को आजमगढ़ जिला प्रशासन द्वारा वापस लाया गया है. इन बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद सभी को होम क्वारेंटाइन होने के निर्देश दिए गए हैं.
कोटा से आजमगढ़ पहुंचे 380 बच्चे
कोटा से आए 380 बच्चे
कोटा से आजमगढ़ जनपद पहुंचे सभी बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया गया. मेडिकल परीक्षण कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम बस अड्डे पर ही तैनात थी. सभी 380 बच्चों का मेडिकल परीक्षण करने के साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई.
होम क्वारेंटाइन के निर्देश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके मिश्रा का कहना है कि कोटा से आए सभी बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है.