आजमगढ़ः लॉकडाउन लागू होने के बाद बाहर बड़ी संख्या में रोजगार करने गए लोग वहीं फंस गए हैं. ऐसे में बाहर फंसे लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने एडीएम फाइनेंस को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.
आजमगढ़: बाहर फंसे लोगों के लिए एडीएम फाइनेंस को बनाया गया नोडल अधिकारी - आजमगढ़ समाचार
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से बड़ी संख्या में लोग रोजी-रोटी की तलाश में अन्य प्रदेशों में गए हैं. ऐसे में उन्हें किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए डीएम ने एडीएम फाइनेंस को नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं, जो समस्या का निराकरण कराएंगे.
एडीएम फाइनेंस को बनाया गया नोडल.
रोजगार करने गए लोग दूसरे राज्यों में फंसे
मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के बहुत सारे लोग रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेश गए हुए हैं. ऐसे में उन्हें अन्य राज्यों में किसी तरह की समस्या का सामना न करना हो, इसलिए केंद्र सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसके लिए तैनात किया है. वहीं जिले में एडीएम फाइनेंस को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है.