आजमगढ़: वाराणसी रेंज के एडीजी ब्रजभूषण शर्मा शनिवार को जनपद पहुंचे. उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन परिसर में समीक्षा बैठक कर जनपद के लापरवाह अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. ब्रजभूषण शर्मा बढ़ते अपराधों के प्रति कितना गंभीर हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर लेने से भी इनकार कर दिया.
वाराणसी रेंज के एडीजी ब्रजभूषण शर्मा. एडीजी ब्रज भूषण शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है कि जो भी लोग दोषी है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. वो आज आजमगढ़ जनपद में कानून व्यवस्था की समीक्षा करने पहुंचे. एडीजी ने बताया कि आजमगढ़ जनपद में क्राइम कंट्रोल में है. जनपद के महाराजगंज में जो सांप्रदायिक घटना हुई थी. उसमें 16 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इंस्पेक्टर के निलंबन के साथ-साथ क्षेत्राधिकारी को भी चेतावनी दी गई है.
गोकशी करने वाले किए जाएंगे चिन्हित
एडीजी का कहना है कि इस मामले में जो भी लोग फरार हैं. उनके वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गैंगेस्टर और रासुका के तहत कार्रवाई की जाए. एडीजी ने निजामाबाद के इंस्पेक्टर को भी लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही जनपद के अधिकारियों को गोकशी करने वाले लोगों को चिन्हित करने का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे लोग, जिन्होंने गोकशी और गुंडागर्दी के बल पर संपत्तियां अर्जित की हैं. उनके खिलाफ एक सप्ताह अभियान चलाकर उनकी प्रॉपर्टी सीज किया जाए.
15 दिन के भीतर अपराधों का करें पर्दाफाश
एडीजी ने जनपद में अपराधों का खुलासा न कर पाने वाले कोतवाली नगर, दीदारगंज देवगांव के थानेदारों को 15 दिन का अलटीमेटम दिया और कहा कि यदि 15 दिन के भीतर घटनाओं का पर्दाफाश नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक को लगाई फटकार
जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व एक सांप्रदायिक घटना हुई थी, जिसमें दलित युवती के साथ छेड़खानी हुई थी और इस मामले को लेकर सीएम योगी ने पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह को फटकार लगाई थी. इसके बाद पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की थी. शनिवार को वाराणसी रेंज के एडीजी ब्रजभूषण शर्मा आजमगढ़ मंडल के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने आजमगढ़ जनपद आए थे.