उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ महोत्सव में पहुंचीं बिग बॉस फेम अभिनेत्री अर्शी खान, बोलीं ये बातें - आजमगढ़ महोत्सव 2019

आजमगढ़ महोत्सव में बिग बॉस फेम और अभिनेत्री अर्शी खान ने शिरकत दी. इस दौरान अर्शी खान ने अपने कार्यक्रम से सभी दर्शकों का मनमोह लिया.

etv bharat
आजमगढ़ महोत्सव में पहुंची अभिनेत्री अर्शी खान.

By

Published : Dec 18, 2019, 3:53 AM IST

आजमगढ़ः मंगलवार को बिग बॉस फेम अभिनेत्री अर्शी खान अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने आजमगढ़ महोत्सव में पहुंचीं. बिग बॉस फेम अर्शी खान ने महोत्सव में एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दीं. उनकी शानदार प्रस्तुति ने सभी उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. इस दौरान अभिनेत्री अर्शी खान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

आजमगढ़ महोत्सव में पहुंचीं अभिनेत्री अर्शी खान.


अर्शी खान ने अपने कार्यक्रम से सभी दर्शकों का मनमोह लिया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विगत 4 दिनों से वह आजमगढ़ जनपद में है. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने इससे पहले मुबारकपुर महोत्सव में कार्यक्रम की प्रस्तुत दी थी. इसके साथ ही जिला मुख्यालय में भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिला.

मेहमान-नवाजी आई बहुत पसंद
अर्शी खान ने आजमगढ़ जनपद की सराहना करते हुए कहा कि जनपद की मेहमान-नवाजी उन्हें बहुत पसंद आई. NRC के सवाल पर उन्होंने कहा कि काम की व्यस्तता के कारण इस बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है.

देश में बढ़ रहे दुष्कर्म मामले पर अभिनेत्री अर्शी खान ने कहा कि ऐसी घटनाएं गलत है. साथ ही उनका कहना था कि स्वदेश की सोच इतनी आगे जा चुकी है, लेकिन कुछ लोगों की सोच नहीं बढ़ी है.

हैदराबाद एनकाउंटर मामले पर बिग बॉस फेम अर्शी खान ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गुनाहगारों को इतनी आसानी से नहीं मारना चाहिए था, उन्हें तड़पा-तड़पाकर मारना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details