आजमगढ़:आजमगढ़ युवक कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में बूट पॉलिश और पकौड़े तल कर अपना विरोध दर्ज कराया. युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र और प्रदेश सरकार सिर्फ वादे कर रही है, जमीनी हकीकत इससे काफी इतर है. इस कारण हम लोगों को यह सब काम करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
आजमगढ़: युवक कांग्रेस ने बूट पॉलिश और पकौड़े तलकर किया सरकार का विरोध
यूपी के आजमगढ़ में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार न दिए जाने के विरोध में सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बूट पॉलिश किए और पकौड़े भी तले.
युवक कांग्रेस ने बूट पॉलिश और पकौड़े तलकर किया सरकार का विरोध
बड़ी संख्या में युवा आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर बूट पॉलिश और पकौड़े तल कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. जो भी वैकेंसी आई है या तो उसे रद्द किया जा रहा है या मामला कोर्ट में चला जा रहा है. यदि युवा इन बातों पर अपनी आवाज उठाते हैं तो उन पर लाठी चार्ज किया जा रहा है.
-अंकित पांडे, युवक कांग्रेस पदाधिकारी
Last Updated : Jan 23, 2020, 5:07 PM IST