उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: युवक कांग्रेस ने बूट पॉलिश और पकौड़े तलकर किया सरकार का विरोध

यूपी के आजमगढ़ में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार न दिए जाने के विरोध में सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बूट पॉलिश किए और पकौड़े भी तले.

etv bharat
युवक कांग्रेस ने बूट पॉलिश और पकौड़े तलकर किया सरकार का विरोध

By

Published : Jan 23, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 5:07 PM IST

आजमगढ़:आजमगढ़ युवक कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में बूट पॉलिश और पकौड़े तल कर अपना विरोध दर्ज कराया. युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र और प्रदेश सरकार सिर्फ वादे कर रही है, जमीनी हकीकत इससे काफी इतर है. इस कारण हम लोगों को यह सब काम करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

युवक कांग्रेस ने बूट पॉलिश और पकौड़े तलकर किया सरकार का विरोध.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता अंकित पांडे का कहना है कि जब केंद्र में भाजपा सरकार सत्ता में आई थी तो प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. इसके साथ ही बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी भी दी जानी थी, लेकिन 5 वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है न तो युवाओं को रोजगार मिल रहा है और न ही नौकरियां. इस कारण युवा दर-दर भटकने को मजबूर हो रहा है.

बड़ी संख्या में युवा आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर बूट पॉलिश और पकौड़े तल कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. जो भी वैकेंसी आई है या तो उसे रद्द किया जा रहा है या मामला कोर्ट में चला जा रहा है. यदि युवा इन बातों पर अपनी आवाज उठाते हैं तो उन पर लाठी चार्ज किया जा रहा है.
-अंकित पांडे, युवक कांग्रेस पदाधिकारी

Last Updated : Jan 23, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details