आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के फतुही गांव में सोमवार की सुबह सीएम योगी के बुलडोजर का खौफ साफ देखने को मिला. एक सनसनीखेज घटनाक्रम में गैंगस्टर के एक आरोपी के घर पर जब पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची तो आरोपी खुद-ब-खुद थाने पहुंच कर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि फतुही गांव का राधेश्याम यादव कई महीनों से फरार चल रहा था. अवैध शराब की पैकिंग के मामले में उस पर गैंगस्टर लगा था. कई बार नोटिस के बावजूद वह हाजिर नहीं हो रहा था. मंगलवार की सुबह थानेदार फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर उसके घर कार्रवाई के लिए पहुंच गये. जिसकी जानकारी आरोपी राधेश्याम तक पहुंच गई. सूचना मिलते ही वह भागा-भागा थाने पहुंच कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. उसने कहा साहब मैं हाजिर हूं, मेरा घर मत गिराइए.
एसपी ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ उन पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया है. अवैध शराब से अर्जित संपत्तियों को भी जब्त किया जा रहा है, जिससे बचने के लिए शराब कारोबारी राधेश्याम यादव ने सरेंडर किया है.
माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे अनुज कन्नौजिया के घर पर चला बाबा का बुलडोजर
तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव में मजदूर की हुई हत्या के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी का दाहिना हाथ कहे जाने वाले 50 हजार के इनामी बदमाश अनुज कन्नौजिया के मकान पर सोमवार को पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई और मुख्तार के गुर्गे का मकान ध्वस्त कर दिया.
साल 2014 में तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव में सड़क निर्माण के दौरान हुई गोलीबारी में एक मजदूर की मौत हो गयी थी. इस घटना में माफिया मुख्तार अंसारी समेत 11 लोग आरोपी थे. पुलिस ने इसी मामले में गैंगेस्टर के तहत भी मुकदमा पंजीकृत किया था. मामले में पुलिस ने 11 में से 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन अभी तक अनुज कन्नौजिया निवासी बहलोलपुर थाना चिरौयाकोट जनपद मऊ फरार चल रहा है.