उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ : सपा कार्यकर्ताओं ने निरहुआ का किया विरोध, काफिले पर चलाए पत्थर - nirahua

आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव का काफिला जब शहर के लिए निकला तो परमानपुर गांव के सामने सपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर रास्ता बंद करने की कोशिश की. यही नहीं, उन्होंने काफिले पर पत्थरबाजी भी की.

सपा कार्यकर्ताओं ने निरहुआ के काफिले पर की पत्थरबाजी

By

Published : Apr 8, 2019, 9:13 PM IST

आजमगढ़ :भाजपा की तरफ से आजमगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पहली बार आजमगढ़ पहुंचे. निरहुआ के प्रथम आगमन पर जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया तो वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 'निरहुआ वापस जाओ' और 'अखिलेश यादव जिंदाबाद' के नारे लगा कर निरहुआ के काफिले पर पत्थरबाजी की.

आजमगढ़-गाजीपुर सीमा के तरवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत निरहुआ का रोड शो सीधे आजमगढ़ शहर के लिए निकला. रास्ते में परमानपुर गांव के सामने सपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर रास्ता बंद करने की भी कोशिश की. हालांकि रास्ता जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम ने पहुंचकर तुरंत हाईवे को जाम से मुक्त कराया.

सपा कार्यकर्ताओं ने निरहुआ के काफिले पर की पत्थरबाजी

निरहुआ का विरोध कर रहे सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने 'दिनेश लाल वापस जाओ' के नारे लगाते हुए उन पर अभद्र कमेंट भी किए. हालांकि प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लाठी चलाकर भीड़ को तितर-बितर किया. इसके बावजूद भी सपा के कार्यकर्ताओं ने दूर से जाकर भी पथराव किया. बताते चलें कि तरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत परमानपुर गांव यादव-दलित बाहुल्य क्षेत्र है. यहां की जनता सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी 'अखिलेश यादव जिंदाबाद' के नारे लगा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details