उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ डीएम की पहल से हाईवे के किनारे दीदियां खोलेंगी ढाबा - आजीविका मिशन की दीदियां

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने सराहनीय पहल की है. दरअसल वाराणसी राजमार्ग पर आजीविका मिशन की दीदियों के लिए एक ढाबा खोला जाएगा.

aajeevika mission
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह

By

Published : Mar 12, 2020, 7:08 PM IST

आजमगढ़: आजीविका मिशन की महिला महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने सराहनीय पहल की है. इस पहल के तहत आजमगढ़ जनपद के वाराणसी राजमार्ग पर दीदियों के लिए एक ढाबा खोला जाएगा, जिसका संचालन समूह की दीदियां करेंगी.

आजमगढ़ डीएम की सराहनीय पहल.
ईटीवी भारत से बात करते हुए आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि वाराणसी राजमार्ग-233 के किनारे आजीविका मिशन की दीदियों के लिए बाजार बनाने की योजना बनाई गई है. इसके लिए बिंदा बाजार मोहम्मदपुर के बीच स्थित कृषि विभाग के गोदाम को एनआरएलएम के सुपुर्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-भारत में 73 लोग कोरोना से प्रभावित, UP में हैं इतने मामले

यहां समूह की महिलाओं के लिए वर्क शेड के साथ ही शोरूम, स्टॉल, कैंटीन, शौचालय बनाए जाएंगे. इसके साथ ही यहां पर महिलाएं ढाबा भी संचालित करेंगी. ढाबे पर आजमगढ़ जनपद के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की जाएगी. जिससे यहां पर रुकने वाले यात्रियों का मनोरंजन भी हो सके.

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि इस दो शिफ्ट में दीदियां अपने प्रोडक्ट तैयार करेंगी और इस प्रोडक्ट के लिए इसी स्थान पर बाजार उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे दीदियां अपने पैरों पर खड़ी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details