आजमगढ़ : तहबरपुर थाना के शिवरामपुर के पास शुक्रवार शाम को प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी (youth was shot in love affair). गोली युवक के कमर के पास लगी. घायल युवक को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. एसपी रूरल राहुल रूसिया ने बताया कि हमले के दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. हमले के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है.
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, 25 साल के राही यादव की एक लड़की से दोस्ती थी. करीब चार साल वह उसके संपर्क में रही. 6 महीने पहले कंधरापुर थाना के हरिहरपुर के निवासी आशीष यादव और सुमित यादव भी लड़की के दोस्त बन गए. वह उनसे भी बातचीत शुरू कर दी. आशीष और सुमित आपस में चचेरे भाई हैं. राही यादव ने पुलिस को बताया कि उसने 2 महीने पहले लड़की से बातचीत बंद कर दी, फिर भी आरोपी आशीष और सुमित उसे आए दिन धमकी देने लगे.