आजमगढ़: जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा में जंगल के पास एक फार्म हाउस में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर उपस्थित चौकीदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं घटना की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए. पुलिस ने युवक की शिनाख्त करते हुए फूलपुर निवासी उसके परिजनों को जानकारी दी.
आजमगढ़: फार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव - आजमगढ़ ताजा समाचार
आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा में जंगल के पास एक फार्म हाउस में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की.
फार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश
क्या है पूरा मामला -
- जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा का मामला है.
- जंगल के पास स्थित एक फार्म हाउस में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया.
- फार्म हाउम में मौजूद चौकीदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
- घटना की खबर सुनते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये.
- पुलिस ने शव की शिनाख्त कर घटना की जानकारी फूलपुर निवासी उसके परिजनों को जानकारी दी.
- परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की.
सेहदा जंगल के पास एक फार्म हाउस है. इसमें युवक और एक चौकीदार थे. चौकीदार का कहना है कि वह बाहर सो रहा था. रात में युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर घटना का जल्द खुलाशा करेगी.
-पंकज कुमार पांडेय, एसपी सिटी