उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

यूपी के आजमगढ़ जिले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. व्यक्ति पर फेसबुक के जरिए हिन्दू देवी-देवताओं के बारे में अभद्र और आपत्तिजनक टिपणी करने का आरोप है.

 देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिपणी करने वाला गिरफ्तार.
देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिपणी करने वाला गिरफ्तार.

By

Published : Aug 15, 2020, 9:48 AM IST

आजमगढ़:जिले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. व्यक्ति पर फेसबुक के जरिए हिन्दू देवी-देवताओं के बारे में अभद्र और आपत्तिजनक टिपणी करने का आरोप है. जनपद कोतवाली में गुरुवार को विश्व हिन्दू महासंघ के जिला प्रभारी बृजेन्द दूबे ने तहरीर दी. उनके अनुसार रुपचन्द पुत्र स्व. रामनाथ निवासी कोलघाट के द्वारा हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी फेसबुक के माध्यम से किया गया है.

इससे समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है जो कभी भी बड़ी घटना का रुप ले सकता है. वहीं तहरीर के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या–199/2020 धारा –295ए/505(1)बी पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

वहीं कोतवाली पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली, कि जिस शख्स ने गुरुवार को फेसबुक के जरिए हिन्दू के देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिपणी की थी वह शहर के रोडवेज पर खड़ा है. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने आरोपी रुपचन्द को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

आपको बता दें कि आजमगढ़ में इसके पूर्व सपा के छात्र नेता पप्पू यादव ने भी हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिपणी की थी, जिसके बाद उसे भी जेल भेज गया था. आज कल सोशल साइट पर आपत्तिजनक टिपणी कर लोगों में द्वेष फैलाने वालों पर पुलिस और साइबर टीम भी कड़ी निगरानी रख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details