आजमगढ़: सोशल मीडिया पर डॉ. भीमराव आंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और अश्लील फोटो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवक के पास से फोन भी बरामद कर लिया है.
आजमगढ़: डॉ. आंबेडकर का अश्लील फोटो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार - अवनी गांव
यूपी के आजमगढ़ में डॉ. भीमराव आंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और अश्लील फोटो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवक के पास से एक मोबाइल बरामद किया है.
![आजमगढ़: डॉ. आंबेडकर का अश्लील फोटो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:37-up-aza-01-policearrestedmaninitact-pkg-up10048-16062020182835-1606f-1592312315-189.jpg)
महापुरुषों के अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और अभद्र टिपण्णी करने वालों पर पुलिस सख्त एक्शन ले रही है. इसी कड़ी में तरवा थाना के अवनी गांव के रहने वाले रोहित गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रोहित ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की अश्लील फोटो और आपत्तिजनक टिपप्णी पोस्ट की थी. इस संबंध में पुलिस ने रोहित के ऊपर द्वेश फैलाने का मुकदमा 89/20 धारा 124 ए और 67 आईटी एक्ट में दर्ज किया है. साइबर अपराध सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को परमानपुर चौराहे से गिरफ्तार किया. वहीं जिस मोबाइल से फेसबुक पर महापुरुषों के अश्लील फोटो बनाकर और अभद्र टिप्पणी की गई थी, उस मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है.
एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि डॉ. आंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.