आजमगढ़ः महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहां में फुल्की का कारोबार करने एक परिवार झांसी से आया था. लेकिन देश मे लॉकडाउन होने के बाद यह परिवार यहां फंसा हुआ महसूस कर रहा था. जिसके बाद लॉकडाउन के छठवें दिन, खाने की समस्या को देखते हुए अपने कुनबे के साथ ये परिवार पैदल ही आज़मगढ़ से झांसी के लिए रवाना हो गया है.
4 दिन से भूखा था परिवार
पैदल जा रही पार्वती ने बताया, कि वह झांसी जा रही है. उन्हें कोई वाहन की सुविधा नहीं मिली. पार्वती का कहना था, कि 4 दिन से वो लोग कुछ खाये नहीं हैं, इसलिए उन्होंने ये निर्णय लेना पड़ा.